सुरज कुमार की रिपोर्ट-
नौतनवा विधानसभा में हो रहे सांसद खेल स्पर्धा के तहत शुक्रवार को नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बरवा कला में स्थित बाबा महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए एवं मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ.
इसके उपरांत विधायक ने खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को खेल के लिए शपथ भी दिलाया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं भी दी.
इस सांसद खेल स्पर्धा में नौतनवा के तेजतर्रार ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने विधायक नौतनवा को माला पहनाकर एवं पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नौतनवा के तेजतर्रार ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने किया मंच के माध्यम से विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से सांसद खेल स्पर्धा में भाग ले रहे खिलाड़ी आगे चलकर अपने गांव एवं जनपद व प्रदेश व देश में जाकर मान सम्मान बढ़ाएंगे इस खेल के माध्यम से इस क्षेत्र के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वह आगे चलकर क्षेत्र का नाम भी रोशन करेंगे.
इस मौके पर भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष समीर त्रिपाठी अखिलेश त्रिपाठी, मंच का संचालन कर रहे संचालक प्रदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह, ग्राम प्रधान बरवा कला आशुतोष सिंह ,बबलू सिंह ,जितेंद्र जयसवाल ,बृजेश मणि त्रिपाठी ,कन्हैया लाल साहू, विष्णु देव चौरसिया ,रामानंद रौनियार ,निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान ,उमेश जयसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्रा ,नन्हे सिंह, राजेश यादव , ग्राम प्रधान नवनीत त्रिपाठी ,अभिषेक मिश्रा, सूरज राय ,बाबू नंदन शर्मा, राजेश्वर चौहान, सोनू वर्मा, विनय मिश्रा ,रामकरण, जितेंद्र वर्मा, एवं भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद रहे.