नौतनवा विधानसभा मे सबसे बड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के साक्षी बने नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी व तेजतर्रार नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया

सुरज कुमार की रिपोर्ट-

नौतनवा ब्लाक परिसर में सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे 141 जोड़ें को नौतनवा के तेजतर्रार ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने दीया आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं.

 

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 10 /2/ 2023 को नौतनवा विकासखंड एवं लक्ष्मीपुर विकासखंड से आए हुए 141 जोड़ें सात फेरे लेकर पति पत्नी के रिश्तो की डोर के बंधन में बंधे.

 

नौतनवा विधानसभा के रतनपुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि नौतनवा ब्लाक के तेजतर्रार ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया.

 

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों की शादी कराई जा रही है जिसमें शादी का कुल ₹51000 मिलता है जिसमें ₹35000 लड़की के बैंक खाते में भेजे जाते हैं और ₹10000 शादी का सामान दिया जाता है और बचा ₹6000 प्रति जोड़े को भोजन पानी और टेंट पर खर्च किए जाते हैं.

 

 

आज दिन शुक्रवार को रतनपुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री वैवाहिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न कराया गया जिसमें हिंदू-मुस्लिम बौद्ध धर्म से जुड़े 141 जोड़ों का शादी विवाह संपन्न कराया गया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन नौतनवा विकासखंड के तेजतर्रार ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ.

 

इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संकल्पित हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेटियों के शादी के लिए जो माता पिता के लिए बहुत बड़ा जिम्मेदारी होता है उस शादी की जिम्मेदारी का निर्वहन सरकार खुद स्वयं कर रही है.

ये भी पढ़े-  शाखा कार्यालय आदर्श नगर पालिका परिषद महाराजगंज का कर्मचारी संगठन का चुनाव संपन्न

 

मंच पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नौतनवा के तेजतर्रार ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया व नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी सहित कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी.

 

इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य रूप से नौतनवा के भावी चेयरमैन प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी, सोनू वर्मा ,विजय मद्धेशिया ग्राम प्रधान, जितेंद्र वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष रतनपुर ,सुनौली चेयरमैन प्रत्याशी अखिलेश त्रिपाठी ,निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान, बबलू सिंह ,राहुल गौड, सूर्यपुरा प्रधान राजेंद्र मद्धेशिया ,नौतनवा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्रा, अनुज राय ,व ब्लॉक के सभी कर्मचारी व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: