नौतनवा: व्यापारी ने गाली-गलौज और धमकी देने का लगाया आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

नौतनवा: व्यापारी ने गाली-गलौज और धमकी देने का लगाया आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

नौतनवा, (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा नगर में कपड़े की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है. शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि नौतनवा नगर के  दो युवको तथा उनके घर सदस्यों ने पीड़ित को जान-माल की धमकी और गाली-गलौज की है। इस घटना से न केवल वह आहत हैं, बल्कि उनकी तबीयत भी बिगड़ गई है। 

पीड़ित राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था और साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान, रिशव अग्रवाल और आदर्श अग्रवाल नाम के दो युवक काले रंग की हुंडई कार से उनकी दुकान के सामने पहुंचे और तेज आवाज में हॉर्न बजाने लगे।

राजेश ने बताया कि वह दिल के मरीज हैं और तेज आवाज से उन्हें तकलीफ होती है। उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास किया कि आगे ठेला और दूसरी कार खड़ी है, इसलिए धैर्य रखें और हॉर्न न बजाएं। लेकिन यह बात युवकों को नागवार गुजरी और वे गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करने लगे।

धमकी और मारपीट का आरोप-

राजेश का कहना है कि दोनों युवकों ने उनकी उम्र और उनके स्वास्थ्य का भी लिहाज नहीं किया और उनके साथ गाली गलौज की। उसके बाद युवको ने अपने घर फोन कर अपने पिता, चाचा और भाइयो को बुला लिया। करीब 7-8 लोग उनकी दुकान पर आ धमके और आरोपियों ने उन्हें अनुचित शब्दों का प्रयोग कर गाली दी तथा जान माल की धमकी दी. 

दुकानदारों के हस्तक्षेप से टली बड़ी घटना-

दुकान के आस-पास मौजूद अन्य दुकानदारों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए वहां से चले गए। घटना के बाद राजेश की तबीयत बिगड़ गई. 

राजेश ने बताया कि घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो उनके पास मौजूद है, उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी सामाजिक छवि धूमिल हुई है और वह काफी आहत हैं। राजेश ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!