नौतनवा: जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया, मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

नौतनवा: जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया, मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

नौतनवा: नौतनवा तहसील के वार्ड नं. 12 सिद्धार्थनगर के निवासी चन्द्रभान ने एक व्यक्ति पर उनकी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है. चन्द्रभान ने इस बात की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी से  कर न्याय की गुहार लगाई है। चन्द्रभान का आरोप है कि उनकी जमीन आराजी नं. 725 रकबा 0.028 हे. (7 डिस्मिल), जो मधुवन नगर परसौनी खुर्द, नौतनवा में स्थित है, उस पर सतीश वर्मा और उनके भाइयों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।

चन्द्रभान के शिकायती पत्र के अनुसार, सतीश वर्मा और उनके भाइयों ने स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से उनकी जमीन पर न केवल कब्जा किया, बल्कि वहां निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सतीश वर्मा ने उनकी जमीन को अपनी बाउंड्री में शामिल कर लिया है। जब चन्द्रभान ने इस पर आपत्ति जताई, तो सतीश वर्मा ने कहा कि वह जमीन की रजिस्ट्री करवा कर उन्हें पैसे दे देंगे।

चन्द्रभान ने सतीश वर्मा की बातों पर भरोसा किया और इंतजार किया। लेकिन जब एक सप्ताह पूर्व उन्होंने सतीश से रास्ते में मुलाकात कर जमीन की रजिस्ट्री और भुगतान के बारे में पूछा, तो सतीश वर्मा आगबबूला हो गए। सतीश वर्मा ने न केवल उनके जमीन के दावे को नकारा, बल्कि धमकी भी दी कि “तहसील से लेकर थाने तक मेरी पकड़ है, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।”

उसके बाद सतीश वर्मा ने फोन कर अपने भाइयों को मौके पर बुलाया और उन्हें धमकाते हुए कहा कि, “थाना-पुलिस, कोर्ट-कचहरी जाओगे तो मरवा कर फिकवा देंगे।” चन्द्रभान ने आरोप लगाया कि सतीश वर्मा और उनके भाई भू-माफिया जैसे तत्व हैं और इस घटना से उनकी जान को भी खतरा है।

चन्द्रभान ने कहा कि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होती है, तो इसके लिए सतीश वर्मा और उनके भाई जिम्मेदार होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रशासन से न्याय की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!