कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में देशी बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग एक कमरे में बैठकर बम बनाने के काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक से देसी बम विस्फोट हो गया और फिर तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा थाने के खयरतला इलाके में बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई. रविवार रात खयरतला के निवासी मामुन मोल्ला के घर पर बम बनाने का काम चल रहा था. उसी समय अचानक विस्फोट हो गया, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों के नाम मामुन मोल्ला, साकिरुल सरकार और मुस्तकीन सेख बताए जा रहे हैं. इनमें से मुस्तकीन शेख का घर मेहताब कॉलोनी इलाके में है, जबकि मामुन मोल्ला और साकिरुल सरकार का घर खयरतला इलाके में है. ये लोग रात के अंधेरे में घर के अंदर बम बना रहे थे.
अचानक हुआ विस्फोट
मृतक मामुन के घर रात के अंधेरे में देसी बम बनाने का काम चल रहा था. तीनों लोग बम बनाने के काम लगे हुए थे कि अचानक से बम विस्फोट हो गया. धमका इतना तीव्र था कि जिस घर में बैठकर बम बना रहे थे. उसकी छत एक दम से ठह गई और तीन लोग, उसमें दब गए और पूरा घर मलबे में मिल गया. तेज विस्फोट की आवाज सुनकर आनन-फानन में पडोसी मौके पर पहुंचे और घर को मलबे में दबा देखकर उनकी आंखें-फटी-फटी की रह गई.
भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे. आनन-फानन में पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे तीनों लोगों के शव को बाहर निकाला और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही किसी भी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.