-1.51 करोड़ रुपए का किया दान
Reliance Industries के चेयरमैन Mukesh Ambani ने आज महाशिवरात्रि के मौके पर गुजरात के सोमनाथ महादेव मंदिर में महादेव के दर्शन किए. उनके साथ रिलायंस जियो के चेयरमैन और उनके बेटे आकाश अंबानी भी मौजूद थे. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार Mukesh Ambani ने Somnath Temple ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपए दान किए. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव पी.के. लाहिड़ी व योगेंद्रभाई देसाई ने मंदिर में उनका स्वागत किया.
मंदिर के पुजारी ने Mukesh Ambani को चंदन का लेप और एक स्टोल भेंट किया. पिछले साल सितंबर में Mukesh Ambani ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का दौरा किया था और 1.5 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया था. उनके साथ उनके बेटे अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट और रिलायंस रिटेल लिमिटेड के निदेशक मनोज मोदी भी थे.
On #Mahashivratri, Mukesh Ambani, Chairman and Managing Director of Reliance Industries Limited, and his son, Akash Ambani, Chairman of Reliance Jio, visited Somnath Mahadev in Gujarat. Mukesh Ambani donated Rs 1.51 crore to the Somnath temple trust. pic.twitter.com/Bl5ny6RrhH
— ANI (@ANI) February 18, 2023
मंदिर समिति ने Mukesh Ambani को भेट किया ज्योतिर्लिंग का चित्र
पूजा के बाद पुजारी ने आकाश अंबानी को भगवान शंकर के आशीष स्वरुप रूद्राक्ष की माला पहनाई गई. वहीं मंदिर समिति की तरफ से Mukesh Ambani और उनके बेटे आकाश को सारनाथ ज्योतिर्लिंग का चित्र दिया भी. इस विशेष पूजा अनुष्ठान के लिए ज्यादातर चांदी के पात्रों का इस्तेमाल किया गया. बता दें सितंबर 2022 में Mukesh Ambani और राधिका ने कई मंदिरों में माथा टेका था. 16 सितंबर 2022 को वह अपने परिवार और राधिका के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आए थे.