खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का हो रहा अयोजन:रोहन चौधरी

इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-

महाराजगंज।जिले में सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सुपुत्र रोहन चौधरी, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, आयोजन समिति के राजीव द्विवेदी, विंध्यवासिनी सिंह, संजीव शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव ने जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के साथ जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में जमीनी स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए दूसरी बार संसद खेल स्पर्धा आयोजित की जा रही है। आयोजित की जाने वाली इस तरह की स्पर्धा का मकसद स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका देना है ताकि उन्हें भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। आयोजन समिति के राजीव द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता 9 से 15 फरवरी तक आयोजित होगी। विधायक ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। विभिन्न वर्गों की 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, बालीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण फार्म सभी ब्लॉक के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों के पास उपलब्ध रहेगा। खेल संघ के सचिव, स्पोर्ट स्टेडियम से भी पंजीकरण फार्म भी उपलब्ध रहेगा इस अवसर पर सभासद प्रदीप गौड़, भारतेंदु मणि त्रिपाठी , रोशन पटवा आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े-  डीएम ने की बैठक, केंद्र और प्रदेश सरकार के निवेशकों को मिलेगा लाभ
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: