विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट-
नौतनवा: श्री श्री माँ बनैलिया की प्रतिमा स्थापना के 32वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर मन्दिर से निकला विशाल शोभायात्रा नगर के मुख्य- मुख्य चौराहों से होते हुए पुरानी नौतनवा तिराहे पर पहुची जहाँ नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गुड्डू खान ने जुलुश का अभिवादन किया और माँ के श्री चरणों मे शीश झुकाकर आशीष प्राप्त कर प्रसाद वितरण हेतू लगाए गए स्टाल पर भक्तो में प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर गुड्डू खान ने बताया कि “माँ के प्रति लोगो की अपार आस्था व लगाव की देन हैं कि माँ अपने भक्त को कभी भी निराश नही होने देती और उनकी खाली झोली को अपार सम्पदा व अपरम्पार यश से परिपूर्ण रखती है।इस अवसर पर शाहनवाज खान, भानू कुमार, प्रमोद पाठक,किसमती देबी,मो0 शकील,गुड्डू अंसारी, अशोक कुमार, राजेश व्वायड,धीरेन्द्र सागर, परमजीत सिंह, अनुज राय,ऋषभ श्रीवास्तव, शनि गोस्वामी, विनोद त्रिपाठी, राजकुमार गौड़,वीरेन्द्र शर्मा, संतोष रौनियार आदि लोग उपस्थित रहे.