Modi Cabinet Bengal Minister: मोदी 3.0 कैबिनेट में बंगाल के दो सांसदों को मिलेगी जगह, जानें कौन बन रहे हैं मंत्री?

 

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी की 3.0 कैबिनेट में पश्चिम बंगाल से दो सांसदों को जगह मिलने जा रही है, हालांकि अभी तक मंत्रियों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. नरेंद्र मोदी रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से सुबह उन्होंने कुछ सांसदों को अपने आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया. कयास लगाए जा रहे थे कि जिन लोगों को चाय पर बुलाया गया था, उन्हें भी कैबिनेट में जगह मिलेगी. नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर जिन बंगाल के दो प्रतिनिधियों को बुलाया गया था, उनमें सुकांत मजूमदार और शांतनु ठाकुर शामिल हैं.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक ये दोनों मंत्री बन रहे हैं. हालांकि, बंगाल को इस बार भी पूर्ण मंत्री नहीं मिल रहा है. सूत्रों का कहना है कि दोनों को राज्य मंत्री का दर्जा मिल सकता है. पिछले मंत्रिमंडल में शांतनु ठाकुर जहाजरानी मंत्रालय में राज्य मंत्री थे. इस बार उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाती है? इस पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं सुकांत मजूमदार

सुकांत मजूमदार वर्तमान में बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं. वह बालुरघाट से सांसद हैं. इस बार भी वह इस सीट से चुनाव जीत कर फिर से लोकसभा पहुंचे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि सुकांत मजूमदार को इनाम के तौर पर मंत्रालय दिया जा रहा है. शांतनु को 2021 में जहाजरानी राज्य मंत्री बनाया गया था. वह बंगाल में मतुआ संघाधिपति हैं. मतुआ वोट बंगाल में बीजेपी के वोट बैंक का अहम हिस्सा है. इस वजह से शांतनु ठाकुर को फिर से मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है. राज्य भाजपा में कई लोगों का कहना है कि शांतनु ठाकुर दक्षिण बंगाल के बनगांव से सांसद हैं, जबकि सुकांत मजूमदार उत्तर बंगाल से आते हैं. ऐसे में उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल से एक-एक सांसद को मंत्री बनाया जा रहा है.

2021 में पहली बार मंत्री बने थे शांतनु ठाकुर

2014 में जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने तो बंगाल से दो लोगों को राज्य मंत्री बनाया गया था. उनकी कैबिनेट में बाबुल सुप्रियो और सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को जगह मिली थी. अगली बार यानी 2019 में मोदी ने बाबुल सुप्रियो के साथ देबश्री चौधरी को भी मंत्री बनाया था. जुलाई 2021 में दोनों को कैबिनेट से हटा दिया गया. बंगाल से चार लोगों को मंत्रालय मिला. बनगांव के शांतनु ठाकुर को उस समय जहाजरानी राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके अलावा निशीथ प्रमाणिक, जॉन बारला और सुभाष सरकार को भी कैबिनेट में जगह मिली है. लेकिन सभी को राज्य मंत्री बनाया गया. मोदी के किसी भी मंत्रिमंडल में अब तक बंगाल से किसी को भी पूर्ण मंत्री के रूप में नियुक्त नहीं किया गया है.

4 मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में मिली थी जगह

चारों मंत्रियों में से जॉन बरला को इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था. निशीथ प्रमाणिक और सुभाष सरकार हार गए हैं. बंगाल के मंत्रियों में केवल शांतनु ठाकुर ही विजयी हुए. उन्हें कैबिनेट में रखा जा रहा है. साथ ही नए चेहरों को भी लाया जा रहा है.

इस बात को लेकर अटकलें चल रही थीं कि इस बार बंगाल से तमलुक के विजयी उम्मीदवार और हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय, अलीपुरद्वार के विजयी उम्मीदवार मनोज टिग्गा को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, लेकिन अब सुकांत मजूमदार और शांतनु ठाकुर का नाम सामने आ रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!