बीजेपी विधायक और जम्मू क्षेत्र के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार (31 अक्टूबर) को देर रात निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, उनका दिल्ली में निधन हुआ. देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके कहा, देवेंद्र राणा जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध (शॉक) हूं. साथ ही उन्होंने उनके प्रति संवेदना व्यक्त की.
देवेंद्र सिंह राणा का फरीदाबाद स्थित एक अस्पताल में निधन हुआ. बीजेपी के प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने कहा, राणा जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति थे. उनके निधन से बीजेपी और उनके समर्थक सदमे में हैं.
चुनाव में हासिल की थी बंपर जीत
जम्मू-कश्मीर की सियासत में देवेंद्र राणा बना नाम हैं. उन्होंने घाटी में पूरे 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नगरोटा सीट से बीजेपी के टिकट पर बंपर जीत हासिल की थी. उन्होंने 48113 वोट हासिल किए थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह को 17641 वोट्स ही मिले थे. इसी के साथ देवेंद्र राणा ने न सिर्फ खुद की साख को बचाया था बल्कि पार्टी के लिए 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
Shocked to hear about the sudden demise of Devinder Rana ji. Deepest condolences to his family & loved ones.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 31, 2024
एनसी छोड़ बीजेपी का थामा था दामन
देवेंद्र राणा बिजनेस में भी काफी आगे थे. साथ ही उन्होंने राजनीति में भी अपना नाम बुलंद किया था. नगरोटा सीट में उनकी अच्छी पैठ थी. वो तीन बार राणा नगरोटा सीट से विधायक रहे हैं. देवेंद्र सिंह राणा नेशनल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा था, लेकिन साल 2021 में उन्होंने एनसी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से विदा ले ली थी और बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी का दामन थामने के बाद पहली बार 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में ही देवेंद्र सिंह राणा ने अपना जादू चलाया और एक बार फिर जीत हासिल की और पार्टी के खाते में नगरोटा सीट डाल दी.