रामपुर: यूपी के रामपुर में बसपा नेता सुरेंद्र सागर को मायावती ने अपने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सागर ने अपने बेटे की शादी सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से की है। त्रिभुवन दत्त पहले बसपा नेता थे, अब वह सपा में हैं। इस बात से नाराज होकर मायावती ने सुरेंद्र सागर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की है।सुरेंद्र सागर पांच बार रामपुर के बसपा जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगा है। रामपुर के जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर को भी पद से हटा दिया गया है। जिला प्रभारी रहे ज्ञान प्रकाश बौद्ध को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब है कि सुरेंद्र सागर 2022 में मिलक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ चुके हैं। सुरेंद्र सागर का कहना है कि उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है। उन्होंने अपने बेटे अंकुर की शादी सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से की है।
शादी में पहुंचे थे अखिलेश यादव
आपको बता दें कि त्रिभुवन दत्त अंबेडकनगर के सपा विधायक हैं। पिछले दिनों हुई इस शादी में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचे थे। वहां उनके सुरेंद्र नागर से हाथ मिलाने वाली तस्वीर सामने आई थी। सुरेंद्र सागर दर्जा राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मुनकाद अली के बेटे की शादी में शिरकत करने की वजह से मायावती ने पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।