चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
पनियरा अधिशासी अधिकारी ने जमीन का किया चिन्हांकन-
पनियरा, महराजगंज: पनियरा नगर पंचायत के लोगों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त विवाह घर तीन करोड़ पच्चीस लाख रुपए की लागत से नाथपार में जल्द ही बनेगा। जिसके लिए उक्त स्थान पर बुधवार को जमीन का ईओ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी के देखरेख में चिन्हांकन किया गया।
ईओ ने उक्त जमीन कर कब्जा किये लोगों को जल्द हटाने के निर्देश दिया। इस दौरान नगर पंचायत पनियरा के अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि पनियरा को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त होने के बाद से ही प्रदेश सरकार द्वारा लगातार बजट मुहैया कराकर नगर वासियो को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है ताकि सभी लोगो को शहरी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।उसी के क्रम में पनियरा के नाथपार में कुल 48 डिस्मिल जमीन पर सभी सुविधाओं से युक्त विवाह घर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लोग यहां कम पैसे खर्च कर विवाह के लिए उपयोग में ले सकेंगे।जमीन चिन्हांकन के दौरान राजस्व टीम में लेखपाल राममूर्ति, आशुतोष कुमार, नगर पंचायत से सुशील मिश्रा, बृजेश जायसवाल, अजय सिंह, अनुप निषाद, दिग्विजय सिंह, अनंत यादव सहित तमाम नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।