नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 31 मई तक बढ़ा दिया है। दरअसल आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी इसलिए उन्हें अदालत में पेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया जहां कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 31 मई तक बढ़ा दिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से चंद घंटे पहले अपना फैसला सुना दिया है। जिसके बाद अब मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ गई है। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज अपना आदेश सुनाएगा। बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में निचली अदालत से अर्जियां खारिज होने के बाद सिसोदिया ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था। जिसके बाद सुनवाई के बाद कोर्ट ने 14 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
दरअसल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले 14 महीनों से अधिक वक्त से न्यायिक हिरासत में हैं। ऐसे में मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी द्वारा उनके खिलाफ मामलों में जमानत की मांग की थी। कोर्ट में मनीष सिसोदिया के वकील ने दलील दी कि वो 14 महीने से अधिक वक्त से न्यायिक हिरासत में हैं उन्हें जमानत मिलनी चाहिए लेकिन बार- बार ईडी उनकी जमानत का विरोध कर रही थी। ईडी ने अपनी दलील में कहा कि आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की अहम भूमिका थी।
इसी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी। जिसमें संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट की जमानत पर बाहर आ गए हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल भी अंतरिम बेल पर तिहाड़ से बाहर हैं। हालांकि अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है।