इंस्टाग्राम रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने 14 हजार का काटा चालान

चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-

महाराजगंज: इंस्टाग्राम के लिए रील बनाना एआरटीओ ऑफिस के एक संविदा कर्मी को महंगा पड़ गया। एआरटीओ कार्यालय में ही बाइक से स्टंट का वीडियो बनाता देख कोतवाली पुलिस ने 14 हजार रुपए का चालान काटने के साथ ही बाइक को भी सीज कर दिया है।

रील बनाने का यह वाकया गणतंत्र दिवस के दिन का है। मामला कोतवाली तक पहुंच गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज एक्शन में आए और पहले तो बाइक के मालिक का पता लगाया। उसके बाद चौकी इंचार्ज ने बाइक को सीज कर कर 14 हजार रुपए का चालान भी काट दिया।

ARTO दफ्तर में बना रहा था वीडियो

कोतवाल रवि कुमार राय का कहना है कि बाइक से स्टंट दिखाकर वीडियो बनाने वाला युवक अमरूतिया वार्ड का रहने वाला है। वह एआरटीओ कार्यालय में संविदा पर कार्यरत है।कार्यालय परिसर में ही बाइक से स्टंट कर उसका वीडियो बनवा रहा था। बाइक को सीज कर दिया गया है। चौदह हजार रुपए का चालान भी काटा गया है। यातायात नियम का उलंघन किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं है।

ये भी पढ़े-  खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का हो रहा अयोजन:रोहन चौधरी
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: