महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मनसे ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पनवेल सीट से योगेश जनार्दन चिले, खामगांव से शिवशंकर लगर, अक्कलकोट से मल्लिनाथ पाटील, सोलापूर शहर मध्य से नागेश पासकंटी, जलगाव जमोद से अमित देशमुख, मेहकर से भैय्यासाहेब पाटिल, गंगाखेड से रुपेश देशमुख, उमरेड से शेखर टुंडे, फुलंब्री से बालासाहेब पाथ्रीकर, परांडा से राजेंद्र गपाट, उस्मानाबाद से देवदत्त मोरे, काटोल से सागर दुधाने, बीड से सोमेश्वर कदम, श्रीवर्धन से फैझल पोपेरे, राधानगरी से युवराज येडुरे को मैदान में उतारा है.
मनसे की ओर से इससे पहले 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में मनसे चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया. पार्टी ने अमित ठाकरे को माहिम से मैदान में उतारा है. अमित ठाकरे परिवार के दूसरे ऐसे शख्स हैं जो चुनावी मैदान में उतरे हैं. इससे पहले आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से मैदान में उतरे थे, जो कि मौजूदा समय में विधायक भी हैं.
पहली लिस्ट में संदीप देशपांडे को वर्ली से टिकट
पहली लिस्ट में पार्टी ने मनसे के प्रवक्ता और पूर्व नगरसेवक संदीप देशपांडे को वर्ली से टिकट दिया है. वर्ली में देशपांडे का मुकाबला आदित्य ठाकरे से होगा. मनसे की ओर से उम्मीदवार उतारने के बाद यह सीट एक तरह से हॉट सीट बन गई है. अब देखना है कि चुनाव में मनसे के देशपांडे आदित्य ठाकरे को चुनौती दे पाते हैं या नहीं. पिछले साल मनसे ने वर्ली सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था.
‘मौका मिला तो दोनों भाईयों को साथ लाने की कोशिश करेंगे’
चुनावी समीकरणों के बीज मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे. नंदगांवकर मुंबई की शिवडी विधानसभा सीट से राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बात कही.
दोनों भाईयों को एक साथ लाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी ऐसा किया है और भविष्य में भी मौका मिला तो ऐसा करूंगा. हालांकि, वह मनसे के सैनिक हैं, लेकिन दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के भी सैनिक हैं. नंदगांवकर 1990 के दशक में छगन भुजबल को हराने के बाद सुर्खियों में आए थे. तब भुजबल शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.