महराजगंज : महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

विजय नाथ पाण्डेय की रिपोर्ट-

 

 

 

 

खनुआ/महराजगंज: सोनौली कोतवाली अंतर्गत ग्राम खनुआ की एक महिला ने ग्राम प्रधान पर घरेलू हिंसा की शिकायत में सुलह के लिए दबाव तथा धमकी देकर सुलह कराने का आरोप लगाया है.

नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर के देखे महिला का बयान-

(2) LIVE खबर अब तक on X: “महराजगंज : महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया दबाव बनाने का आरोप देखीए विडियो- https://t.co/sBUhadm5UW” / X

 

 

पीड़ित महिला ने बताया कि 17 जून 2024 को उनके सास, ससुर और ननद ने उसके साथ मारपीट किया था। इस घटना से दुखी होकर उसने अगले दिन मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज की थी।

शिकायत दर्ज होने की सूचना घर वालो को पता चल जाने के बाद गाँव की ग्राम प्रधान ने मुझ पर दबाव डालकर और धमकी देकर सुलह करा दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि प्रधान ने उन्हें धमकाया और जबरन सुलह करवाया, जिससे वह अत्यंत परेशान हो गई हैं।

प्रशासन से न्याय की मांग

पीड़ित महिला ने इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी नौतनवा से उचित कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के दबाव के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!