चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज, सिंदुरिया: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बड़हरामीर में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कीमती बक्सों को घर से उठाकर सिवान में ले जाकर उनमें रखा सारा कीमती सामान चुरा लिया।
बड़हरामीर गांव के निवासी रामजस के घर में चोर गेट खोलकर घुस गए और घर में रखे कीमती बक्से को उठाकर सिवान में ले गए। वहां उन्होंने बक्से में रखा सारा कीमती जेवर और अन्य सामान चुरा लिया और बक्से को सिवान में छोड़कर फरार हो गए। सुबह जब रामजस के परिवार के सदस्य जगे तो उन्होंने देखा कि घर में चोरी हो चुकी थी।
इसी प्रकार, बड़हरामीर निवासी रामअवध और नवमी के घर में भी चोर घुसे और कीमती सामान चुरा ले गए। चोरों ने दोनों घरों से दो एंड्राइड मोबाइल भी चुरा लिए।
इस संबंध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं की तहरीर मिली है और पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।