महराजगंज, (लाल बहादुर जायसवाल): महराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली अंतर्गत ग्राम हरदीडाली के समीप से पुलिस ने बड़ी मात्रा में लावारिस ब्रान बरामद किया है। यह कार्रवाई सोनौली पुलिस द्वारा की गई, जिसमें 38 बोरी ब्रान जब्त किया गया। यह माल एक बड़े मुर्गे फार्म के पीछे पाया गया, जिसे लावारिस अवस्था में छोड़ा गया था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम हरदीडाली पर संदिग्ध सामान मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर सोनौली पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान हरदीडाली गांव के पास मुर्गे फार्म के पीछे 38 बोरी ब्रान बरामद की गई। सामान की प्रामाणिकता और स्रोत का कोई प्रमाण नहीं मिलने के कारण इसे जब्त कर लिया गया।
बरामद ब्रान को लेकर सोनौली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2024 के तहत धारा 113 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया। इसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए बरामद सामान को कस्टम कार्यालय, नौतनवां भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में सोनौली पुलिस की टीम ने तत्परता और कुशलता का परिचय दिया। बरामदगी में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों का योगदान रहा:
- निरीक्षक अभय कुमार उपाध्याय
- कांस्टेबल सुरेश सिंह
- कांस्टेबल बृजेश कुमार
- कांस्टेबल अवनीश यादव