महराजगंज पुलिस ने 151 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे

महराजगंज पुलिस ने 151 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे

महराजगंज, (लाल बहादुर जायसवाल): महराजगंज पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए 151 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में कार्य कर रही जनपदीय सर्विलांस टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 27,11,771 रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला अभियान

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा आम जनता के खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में, पुलिस कार्यालय और जिले के विभिन्न थानों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई।

सर्विलांस टीम की मेहनत लाई रंग

सर्विलांस सेल ने अथक प्रयासों के बाद विभिन्न कंपनियों के 151 मल्टीमीडिया एंड्रॉयड मोबाइल हैंडसेटों को ट्रेस कर बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। इन मोबाइल फोन की कुल कीमत 27,11,771 रुपये आंकी गई।

मोबाइल लौटने पर स्वामियों के खिले चेहरे

बरामद किए गए मोबाइल फोन आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। अपने खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने महराजगंज पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया और इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!