ओमप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट-
महराजगंज/अड्डा बाजार: नौतनवा तहसील क्षेत्र के टेढ़ी गांव की प्रधान कुसुमावती की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। यह कार्रवाई सोमवार को तहसीलदार पंकज कुमार शाही द्वारा की गई। प्रधान कुसुमावती पर 261 शौचालयों के निर्माण कार्य में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप था। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए रिकवरी आदेश के बावजूद धनराशि जमा न करने पर यह कदम उठाया गया।
तहसीलदार पंकज कुमार शाही ने बताया कि प्रधान कुसुमावती पर सरकारी धन गमन का आरोप सिद्ध हो चुका है। इस कारण उनकी भूमि पर लाल झंडी लगाकर उसे जप्त कर लिया गया है।
इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग इस कार्रवाई को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सरकारी धन के दुरुपयोग के मामलों में प्रशासन की यह सख्ती एक महत्वपूर्ण संदेश देती है।