महराजगंज समाचार: पेंशन के नाम पर दो विवाहित/दो अविवाहित ग्रामीणों की हुई नसबंदी, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

विजय नाथ पाण्डेय की रिपोर्ट-

खनुआ/महराजगंज: महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील में स्थित कैथवलिया उर्फ़ बरगदही के मल्लाह टोला गांव के चार ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की है। इन ग्रामीणों में, जिनमें रामबरन (विवाहित), राभवन (विवाहित), सुरेश (अविवाहित), और दयाराम (अविवाहित) शामिल हैं, इन चारो का आरोप है कि उन्हें पेंशन दिलाने के नाम पर धोखे से नसबंदी करा दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20 जुलाई, 2024 को सत्यभामा सहानी आशा कार्यकत्री और उनकी सहयोगी महिला कर्मचारी इन ग्रामीणों के घर आईं और उन्होंने कहा कि उन्हें पेंशन पाने के लिए एक सुई लगवानी होगी। ग्रामीणों ने बताया कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं और सत्यभामा की बात पर विश्वास करते हुए रतनपुर सरकारी अस्पताल के लिए रवाना हो गए। जब ग्रामीणों ने सुई लगाने से पेंशन मिलने के बारे में सवाल किया, तो सत्यभामा ने धमकी दी कि ज्यादा सवाल करने पर उनका नाम पेंशन सूची से हटा दिया जाएगा।

रतनपुर सरकारी अस्पताल पहुंचने पर ग्रामीणों के खून की जांच की गई और उन्हें फार्म पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस में बैठाकर बनकटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां ऑपरेशन रूम में ले जाकर उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया, जिससे वे बेहोश हो गए। जब वे होश में आए, तो सत्यभामा और उनकी सहयोगी उन्हें फरेन्दा रेलवे स्टेशन ले गईं और ट्रेन से नौतनवा लेकर आयीं। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस में बैठाकर घर छोड़ दिया गया।

शाम को राभवन को दर्द महसूस हुआ और जब उसने जांच की, तो पाया कि उसकी नसबंदी कर दी गई है। उसने तुरंत अन्य लोगो को सूचित किया, जिन्होंने अपनी भी जांच की और पाया कि उनकी भी नसबंदी कर दी गई है। इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया ।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि वे न्याय चाहते हैं और आशा कार्यकत्री सत्यभामा और उनकी सहयोगियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

इस सम्बन्ध में एसीएमओ डाक्टर राकेश कुमार ने बताया की जानकारी मिली है यदि ऐसा हुआ है तो जाँच कर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!