महराजगंज समाचार: एसएसबी ने नेपाल से घुसपैठ करते 2 बांग्लादेशी नागरिको को किया गिरफ्तार, दिल्ली जाने के फिराक में थे

महराजगंज: बरगदवा थाना क्षेत्र में नेपाल बार्डर पर एसएसबी जवानों ने बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश में दो बांग्लादेशियों को दबोच लिया। दोनों दिल्ली जाने की फिराक में थे। उनमें से एक के पास एक महीने पहले रद्द हो चुका भारतीय वीजा भी मिला। दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से एसएसबी, आईबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुईं हैं।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एसएसबी की टीम नेपाल बार्डर पर पिलर संख्या 508/14 के रास्ते आने-जाने वालों से पूछताछ कर रही थी। इसी बीच टीम को नेपाल से भारत की ओर आते दो संदिग्ध दिखे। टीम उन्हें रोक कर पूछताछ करने लगी। जांच में दोनों के पास बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद हुआ।

दोनों की पहचान अहमद रूबेल और मियां मुहम्मद खुकान के रूप में हुई। खुकान के पास एक भारतीय वीजा भी मिला जो नौ मई 2024 को जारी किया गया था और आठ अगस्त को उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। उस पर नई दिल्ली के पुर्तगाल वीजा अप्लीकेशन सेंटर का जिक्र है।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि दो दिन पहले वे बांग्लादेश की राजधानी ढाका से काठमांडू पहुंचे थे। उसके बाद 3 सितंबर को काठमांडू से नवलपरासी जिला पहुंचे, जहां से वे दिल्ली जाना चाहते थे। इस दौरान दोनों कुछ दलालों के बहकावे में आ गए, जिन्होंने उन्हें भारत में प्रवेश कराने का भरोसा दिया।

बरगदवा बार्डर के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश के दौरान वे पकड़े गए। दोनों नागरिकों से एसएसबी के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पूछछाछ में उन्होंने बताया कि उन्हें 6 सितंबर को नई दिल्ली स्थित पुर्तगाल दूतावास में साक्षात्कार हेतु पहुंचना था।

एसएसबी के बरगदवा बीओपी इंचार्च सर्वेश यादव ने बताया कि अवैध घुसपैठ की कोशिश में दो बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!