मोहम्मद अंसार की रिपोर्ट-
सोनौली/महराजगंज: सोनौली पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित निर्माणाधीन शेष फरेंदा पुल के पास से 60 बोरी अवैध चीनी बरामद की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक पीकअप वाहन और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 30 वर्षीय अबरार पुत्र मो० रजा के रूप में हुई है, जो हरदीडाली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज का निवासी है। अबरार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और बरामद की गई चीनी तथा पीकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
सोनौली पुलिस ने इस मामले में धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मु0अ0सं0 निल/2023 पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवां के लिए रवाना कर दिया है।