सोनौली /महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): जनपद महराजगंज के थाना सोनौली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान के पास स्थित खाली जमीन से लावारिस हालत में पड़े तस्करी के कपड़े बरामद किए। बरामद किए गए सामान में 735 पीस लेडिज टॉप और 80 पीस लेडिज जींस शामिल हैं, जो भिन्न-भिन्न रंगों के हैं।
मस्जिद के पास मिले प्लास्टिक के बोरे
सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड पर एक मस्जिद के पास चार प्लास्टिक के बोरे संदिग्ध अवस्था में पड़े थे। स्थानीय पुलिस टीम ने जब इन बोरों की जांच की तो उनके अंदर बड़ी मात्रा में महिलाओं के परिधान (735 पीस लेडिज टॉप और 80 पीस लेडिज जींस) पाए गए। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त कर लिया और कस्टम अधिनियम की धारा 111 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बरामद किए गए माल को लेकर थाना सोनौली में मुकदमा अपराध संख्या 00/2025 धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
तस्करी पर सोनौली पुलिस की पैनी नजर
सोनौली क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा हुआ है और यह क्षेत्र तस्करी के लिए संवेदनशील माना जाता है। पुलिस प्रशासन लगातार चौकसी बढ़ाकर तस्करी पर नकेल कसने का प्रयास कर रहा है। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि पुलिस की सतर्कता के चलते तस्करी जैसे अपराधों को रोका जा रहा है।