महराजगंज। घुघली क्षेत्र में 3 दिसंबर 2024 को हुई मोबाइल और नकदी चोरी की घटना का पुलिस ने तेजी से खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली।
घटना तब हुई जब दीनानाथ भारती नामक व्यक्ति से तीन अज्ञात चोरों ने लिफ्ट लेकर मोबाइल फोन और 15,000 रुपये की चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चोरों ने उसे बातचीत में उलझाकर यह वारदात की। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पीड़ित से प्राप्त हुलिए के आधार पर आरोपियों को पहचानने में सफलता पाई।
पुलिस की गोपनीय पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के नाम सद्दाम हुसैन उर्फ विराट (22), अरमान कुमार (20), और आकाश पाण्डेय (22) सामने आए। 4 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम ने कार्रवाई करते हुए सद्दाम हुसैन और अरमान कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का मोबाइल और 5,400 रुपये नकद बरामद किए गए।
तीसरे आरोपी आकाश पाण्डेय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।
घटना के खुलासे में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और सीओ सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सटीक जांच प्रक्रिया से मामले को तेजी से सुलझाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।