महराजगंज, (चंद्रभान राज): सिंदुरिया थाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 वर्षीय बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मोहनापुर टोला बगहिया की तरफ जाने वाले रास्ते से की गई। पुलिस ने गिरफ्तार बाल अपचारी के पास से चोरी की गई टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल (UP 56 W 2054) और एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया।
सिंदुरिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि 24 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नरायनपुर से टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। वाहन स्वामी ने इस घटना के संबंध में स्थानीय थाना पर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर 4 नवंबर को भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
रविवार को पुलिस टीम ने ग्रामसभा मोहनापुर टोला बगहिया के रास्ते पर करीब 50 मीटर अंदर बाल अपचारी को पकड़ लिया। गिरफ्तार बाल अपचारी से पूछताछ के बाद चोरी की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल को बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष:
- अखिलेश कुमार वर्मा
- उप निरीक्षक:
- रोहित कुमार यादव
- हेड कांस्टेबल:
- मनीष सिंह
- रामअयोध्या यादव
बरामदगी का विवरण
- टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल (UP 56 W 2054)
- सैमसंग मोबाइल
गिरफ्तारी के बाद बाल अपचारी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।