महराजगंज न्यूज़: सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन, 51 जोड़ियों को किया गया सम्मानित

महराजगंज न्यूज़: सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन, 51 जोड़ियों को किया गया सम्मानित

महराजगंज, (चन्द्रभान राज): विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्रामसभा सिन्दुरिया स्थित एएनएम सेंटर में सोमवार को सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बनाना और सास-बहू के बीच आपसी सामंजस्य को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार कुशवाहा रहे। कार्यक्रम का संचालन बीसीपीएम अवनीश पटेल ने किया।

सम्मेलन में उपस्थित 51 सास-बहू-बेटा की जोड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके पारिवारिक सहयोग और रिश्तों की मजबूती को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार कुशवाहा ने सास-बहू-बेटा के रिश्ते पर जोर देते हुए कहा, “यदि सास अपनी बहू को बेटी समझे और बहू अपनी सास को मां माने तो समाज में इस रिश्ते से जुड़ी बुराइयां खत्म की जा सकती हैं। इससे परिवारों में आपसी तालमेल बेहतर होगा और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन समाज में रिश्तों की मजबूती और पारिवारिक संबंधों को सशक्त बनाने का एक अनूठा प्रयास है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उमेश शाही ने कहा, “गर्भावस्था के दौरान महिलाएं शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करती हैं। ऐसे समय में सास का सहयोग और मार्गदर्शन गर्भवती महिला के लिए बेहद जरूरी होता है। इस सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटों को जागरूक कर उन्हें एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति और समर्थन के महत्व को समझाना है।”

यह सम्मेलन सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसके माध्यम से परिवारों को जागरूक कर रिश्तों में मधुरता और सहयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सास-बहू-बेटे के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाना है, बल्कि परिवारों को सामाजिक और भावनात्मक रूप से सशक्त करना भी है।

कार्यक्रम में एएनएम विनीता शंकर, रीता यादव और नवनीत उपाध्याय समेत समस्त आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!