चंद्रभान राज की रिपोर्ट-
सिंदुरिया/महराजगंज। क्षेत्र की ग्राम सभा मोहनापुर निवासी विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहनापुर निवासी हरिकेश की शादी 2016 में चौक थाना क्षेत्र के पिपरा सोनाडी में मनीषा (30) से हुई थी। रविवार रात मनीषा अपनी बड़ी पुत्री बिसुधा और छोटे पुत्र सचिन को साथ लेकर रात को खाना खाकर अपने घर में सो गई। रात में किसी समय उसने फांसी लगा ली। सोमवार सुबह जब उसकी पुत्री जगी तो मां का शव लटकता देख रोने-बिलखने लगी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरिकेश अपने दो भाई गंगेश और घनश्याम के साथ पिपराइच में रहकर काम करते हैं। घटना के दिन भी वह पिपराइच में ही थे। पत्नी की मौत की घटना सुनकर घर पहुंचे। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।