महराजगंज/ठूठीबारी (लाल बहादुर जायसवाल): नेपाल सीमा से तस्करी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए ठूठीबारी पुलिस और कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम लक्ष्मीपुर के निकट सीमा स्तंभ संख्या 503/08 के पास से 2880 नग नेपाल निर्मित ग्लो लवली क्रीम बरामद की है, जिसे अवैध रूप से भारत लाया गया था।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर उपनिरीक्षक अभय नारायण सिंह मय पुलिस टीम और सीमा शुल्क (निवारक) इकाई निचलौल की टीम के साथ 24 मार्च 2025 को गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से लाया गया तस्करी का सामान ग्राम लक्ष्मीपुर के पास बंधे के किनारे छिपाकर रखा गया है।
सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 3:00 बजे छापेमारी की, जहां 5 पेटियों में भरे 2880 नग नेपाल निर्मित ग्लो लवली क्रीम बरामद किए गए।
बरामदगी का विवरण:
✅ 5 पेटी (48×12×5 = 2880 नग) नेपाल निर्मित ग्लो लवली क्रीम
संयुक्त टीम ने की तस्करी रोकने की कार्रवाई
इस अभियान में पुलिस और कस्टम विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही:
📌 पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक अभय नारायण सिंह – चौकी प्रभारी, लक्ष्मीपुर, थाना ठूठीबारी
- उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश मौर्य – थाना ठूठीबारी
- कांस्टेबल नंदलाल यादव – थाना ठूठीबारी
- कांस्टेबल प्रमोद यादव – थाना ठूठीबारी
- कांस्टेबल अनूप यादव – थाना ठूठीबारी
📌 कस्टम विभाग (सीमा शुल्क निवारक इकाई, निचलौल) की टीम:
- अधीक्षक के.एन.सी.
- निरीक्षक अभय तिवारी
- हेड हवलदार आर.बी. सिंह
- हवलदार शंभू प्रसाद
कस्टम अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई
बरामद तस्करी के सामान को जब्त कर कस्टम एक्ट के तहत आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली गई। पुलिस इस मामले में तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है।
सीमा पर बढ़ रही तस्करी, पुलिस सख्त कार्रवाई के लिए तैयार
ठूठीबारी क्षेत्र नेपाल सीमा से सटे होने के कारण तस्करी के लिए संवेदनशील इलाका माना जाता है। पुलिस और कस्टम विभाग की सख्ती के बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों से अवैध सामान भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि
“हमारी टीम हर हाल में तस्करी पर रोक लगाने के लिए तत्पर है। सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।”