महराजगंज समाचार: नसबंदी मामले में पीड़ितों ने डीएम महराजगंज को उपजिलाधिकारी नौतनवा के माध्यम से सौंपा ज्ञापन, मांगा न्याय

आसिफ नवाज की रिपोर्ट-

नौतनवा/महराजगंज, उ.प्र., 26 जुलाई: महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील के ग्राम कैथवलिया उर्फ बरगदही में हाल ही में हुई नसबंदी कांड के पीड़ितो ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इस गंभीर मुद्दे पर पीड़ितों ने जिलाधिकारी महराजगंज को उपजिलाधिकारी नौतनवा के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है।

 

 

पीड़ित रामबरन, रामभवन, सुरेश और दयाराम ने आरोप लगाया कि आशा बहू सत्यभामा सहानी और उनकी सहयोगी महिला कर्मचारी ने पेंशन दिलाने का झांसा देकर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उनकी नसबंदी करा दी।

पीड़ितों के अनुसार, उन्हें पहले रतनपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी खून की जांच की गई। इसके बाद उन्हें फरेन्दा क्षेत्र के बनकटी सीएचसी ले जाया गया, जहां उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया गया। पीड़ितों ने बताया कि जब वे होश में आए, तो सत्यभामा और उनकी सहयोगी ने उन्हें फरेन्दा रेलवे स्टेशन पर ले गयी और अपने साथ ट्रेन से नौतनवा ले कर आई फिर एम्बुलेंस उन्हें उनके घर पर पंहुचा दिया। रात में गुप्तांगों के पास दर्द महसूस होने पर, उन्होंने एक-दूसरे से बात की और सभी को दर्द की समस्या थी। जांच कराने पर पता चला कि उनकी नसबंदी कर दी गई है। इस घटना ने सभी पीड़ितों को सदमे में डाल दिया है, खासकर उन दो अविवाहित व्यक्तियों को जिनका पूरा जीवन बर्बाद हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से न्याय के साथ-साथ कुछ मांगे भी रखी है. 

पीड़ितों ने जिलाधिकारी से निम्नलिखित मांगे रखी हैं:

1. आशा बहू सत्यभामा और उनकी सहयोगी महिला कर्मचारी को तत्काल नौकरी से हटाया जाए ताकि वे भविष्य में किसी और के साथ ऐसा कृत्य न कर सकें।

2. इस कृत्य में शामिल रतनपुर सीएचसी से लेकर फरेन्दा बनकटी सीएचसी के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।

3. पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए जिससे वे अपने आगे का जीवन जी सकें।

 

इस सम्बन्ध में एसडीएम नौतनवा ने कहा कि मै जिलाधिकारी महराजगंज को यह ज्ञापन भेज दूंगा. जो भी कार्यवाही या निर्णय होगा वह जिला प्रशासन करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!