महराजगंज (सोनौली) लाल बहादुर जायसवाल: नेपाल सीमा से जुड़े सोनौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से तस्करी का 1600 किलोग्राम प्याज और 5 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इस मामले में नेपाल के 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
हरदीडाली में पुलिस ने मारा छापा
सोनौली थानाध्यक्ष अंकित सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने हरदीडाली दक्षिण टोला आम के बगीचे के पास छापा मारकर तस्करी के लिए नेपाल जा रही प्याज और मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया।
बरामदगी का विवरण:
- प्याज: 1600 किलोग्राम
- मोटरसाइकिल: 5 अदद
गिरफ्तार किए गए तस्कर:
- श्याममोहन कलवार पुत्र बनारसी कलवार (ग्राम वनभुसरी, जिला रुपनदेही, नेपाल)
- सोनू उर्फ अरुण बनिया पुत्र सेवक बनिया (अमवा एकमदनगंज, थाना वनघुसरी, जिला रुपनदेही, नेपाल)
- विजय लोध पुत्र सीताराम (सियारी 6 रामगंजय, थाना वनघुसरी, जिला रुपनदेही, नेपाल)
- मनोज कोहार पुत्र हरिराम कोहार (सियारी ग्राम पालिका वार्ड नं. 05, थाना वनघुसरी, जिला रुपनदेही, नेपाल)
- चंद्रिका केवट पुत्र रामप्रीत केवट (ग्राम सियारी वार्ड नं. 05, बरदहवा, थाना वनघुसरी, जिला रुपनदेही, नेपाल)
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक अभय कुमार उपाध्याय
- कांस्टेबल अवनीश यादव
- कांस्टेबल बृजेश कुमार
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सोनौली पुलिस ने बरामदगी के बाद थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2025 धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही, बरामद प्याज और अन्य सामग्री को कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।