महराजगंज समाचार: बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर सील

आसिफ नवाज की रिपोर्ट-

महराजगंज: महराजगंज जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने मानकों को ताक पर रखकर बिना पंजीकरण के चलने वाले अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। मंगलवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने रतनपुर ब्लॉक में एक  अस्पताल और दो पैथोलॉजी सेंटरों को सील कर दिया।

रतनपुर ब्लॉक में अवैध रूप से संचालित साईं अस्पताल में 31 अगस्त को रेहरा निवासी मालती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से उनकी मृत्यु हो गई थी। अपनी गलती छुपाने के लिए अस्पताल कर्मियों ने महिला के शव को निजी वाहन से उसके ससुराल छोड़ दिया और फरार हो गए थे। घटना के बाद से अस्पताल बंद था।

 

 

उप मुख्य चिकित्साधिकारी की जांच के दौरान भी अस्पताल बंद पाया गया। अस्पताल जिस मकान में संचालित हो रहा था, उसकी मालिक श्रीकांति देवी पत्नी प्रकाश गौड़ निवासी मिश्रौलिया उपस्थित थीं। उनकी मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया। इसके अलावा, सीएचसी रतनपुर के सामने दो पैथोलॉजी सेंटर बिना पंजीयन के चलते पाए गए।

पंजीयन प्रपत्र न दिखा पाने के कारण यूनिवर्सल पैथोलॉजी और आरोग्यम पैथोलॉजी को भी सील कर दिया गया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना पंजीयन और वैद्य प्रपत्रों के कोई भी अस्पताल या जांच केंद्र जनपद में नहीं चलने दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!