महराजगंज समाचार: शहीद पंकज त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन, शहादत को याद कर भावुक हुए लोग

महराजगंज समाचार: शहीद पंकज त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन, शहादत को याद कर भावुक हुए लोग

फरेंदा, महराजगंज: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवान पंकज त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के हरपुर टोला बेलहिया गांव में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। 

 

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले में महराजगंज के वीर सपूत पंकज त्रिपाठी भी शहीद हो गए थे। जब तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा था, तो हजारों लोग ‘अमर रहे’ के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े थे। आज भी उनकी वीरता और बलिदान की गाथा पूरे क्षेत्र में गूंजती है

आज छह साल बीत जाने के बाद भी पंकज त्रिपाठी की यादें गांववालों के दिलों में बसी हुई हैं। उनके परिजन और ग्रामीण उनकी शहादत पर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन उनकी कमी भी उन्हें खलती है। गांव के बुजुर्गों और युवाओं का कहना है कि पंकज की शहादत ने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया है

शहीद की पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। इस आयोजन के माध्यम से पंकज त्रिपाठी की समाज सेवा और देश के प्रति समर्पण की भावना को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई

इस आयोजन के जरिए शहीद पंकज त्रिपाठी की वीरगाथा को एक बार फिर से जीवंत किया गया और उनके बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!