महराजगंज समाचार: नालियों के विवाद पर शांति भंग होने की आशंका, निवासियों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत

विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट-

 

 

 

नौतनवा, महाराजगंज: नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 15, सरोजनी नगर में नालियों के विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है। मुहल्ले के निवासियों ने उपजिलाधिकारी, नौतनवा को शिकायती पत्र देकर क्षेत्र की शांति भंग होने की आशंका जताई है और इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है।

मुहल्ले के निवासियों  का आरोप है कि वार्ड नंबर 15 के निवासी दिव्याशु त्रिपाठी द्वारा लगातार उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दे रहे हैं और फोन कर नौतनवा खनुआ रोड के किनारे बनी चौड़ी नाली में मुहल्ले की सकरी नाली को जोड़ने का दबाव बना रहे हैं। मुहल्ले के निवासियों का कहना है कि यदि चौड़ी नाली का पानी सकरी नाली में मिलाया गया तो चौड़ी नाली का गंदा पानी मुहल्ले की ओर आ जाएगा, जिससे जलजमाव और बदबू की समस्या पैदा हो जाएगी।

 

 

मुहल्ले के लोग दिव्याशु त्रिपाठी के व्यवहार से परेशान हैं। उनका आरोप है कि दिव्याशु त्रिपाठी एक शरारती और नशेड़ी युवक है, जो अक्सर मुहल्ले के लोगों को गाली-गलौज करता रहता है। उसकी हरकतों के कारण कभी भी विवाद उत्पन्न हो सकता है, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है।

मुहल्ले के निवासियों ने उपजिलाधिकारी से निवेदन किया है कि दिव्याशु त्रिपाठी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि युवक के चाल-चलन और विकृत मानसिकता को देखते हुए उसके ऊपर अंकुश लगाना आवश्यक है ताकि मुहल्ले की शांति व्यवस्था बनी रहे।

इस विवाद के चलते मुहल्ले के शांतिप्रिय निवासियों में भय का माहौल है। जलजमाव और गंदगी से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!