नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): थाना नौतनवा की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के शिकार व्यक्ति के 12,000 रुपये वापस कराए। यह सफलता उस समय मिली जब फ्रॉड के शिकार पीड़ित ने थाना नौतनवा में प्रार्थना पत्र देकर अपने खाते से हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
फ्रॉड के शिकार योगेंद्र कुमार जायसवाल ने थाना नौतनवा में शिकायत दी कि उनके खाते से साइबर ठगी के माध्यम से 12,000 रुपये निकाल लिए गए हैं। उनकी शिकायत पर नौतनवा साइबर टीम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की और खाते को होल्ड कराया।
पुलिस की तत्परता से पूरा पैसा खाताधारक को वापस मिला-
साइबर टीम ने नियमित जांच और वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए ठगी गए पैसे को ट्रेस किया और खाते को ब्लॉक कराते हुए पूरा 12,000 रुपये वापस आवेदक के खाते में जमा कराया।
पीड़ित ने नौतनवा पुलिस को दिया धन्यवाद पत्र
अपने खोए हुए पैसे वापस मिलने पर योगेंद्र कुमार जायसवाल ने थाना नौतनवा पुलिस और साइबर टीम की सराहना की और एक धन्यवाद पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता और ईमानदारी से कार्य करने की वजह से उन्हें अपना पैसा वापस मिला, जिसके लिए वे आभारी हैं।
नौतनवा पुलिस ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
इस घटना के बाद नौतनवा पुलिस ने आम जनता से अपील की कि साइबर ठगी से बचने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय सतर्क रहें और अनजान कॉल या लिंक पर क्लिक न करें। अगर किसी के साथ ठगी होती है, तो वे तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।