महराजगंज समाचार: आईटीएम चेहरी में मतदान प्रशिक्षण का डीएम ने लिया जायजा

आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

महराजगंज: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर आईटीएम चेहरी में विधानसभावार पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण का जिलाधिकारी (डीएम) अनुनय झा ने निरीक्षण किया। उन्होंने वोटर फैसिलिटेशन सेंटर का मुआयना करते हुए निर्देश दिया कि पोस्टल मतदाताओं का मतदान निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। पोलिंग पार्टी में नियुक्त कर्मचारियों से मतदान प्रक्रिया के संबंध में सवाल भी पूछे ।

मतदान प्रक्रिया के निर्देश

डीएम अनुनय झा ने सभी मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के ऐसे व्यवहार से बचें जो चुनाव आयोग के निर्देशों और निष्पक्ष चुनाव के विपरीत हो। पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बूथ के भीतर कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मोबाइल लेकर प्रवेश न करे।

नौतनवा विधानसभा के कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण

बुधवार को नौतनवा विधानसभा के मतदान कर्मियों का अंतिम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में पोलिंग पार्टी के सभी कार्मिकों को एक साथ प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का भी प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय को उनके कार्य, उत्तरदायित्व और जवाबदेही के संबंध में जानकारी दी गई।

शिथिलता बर्दाश्त नहीं

प्रभारी अधिकारी कार्मिक और मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महिला मतदान कर्मियों के बच्चों के लिए शिशु सदन

डीएम अनुनय झा ने महिला मतदान कर्मियों के पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बनाए गए शिशु सदन (क्रेश) का भी निरीक्षण किया और सदन की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीपीआरओ यावर अब्बास, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!