महराजगंज। नेपाल के काठमांडू से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर मनबढ़ युवको ने हमला कर दिया। पिपरा चौराहे के पास ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में बाइक सवारों ने बस को रोक लिया और यात्रियों के साथ गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ने पर बदमाशों ने अपने साथियों को बुलाया और बस में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान यात्रियों और चालक की पिटाई भी की गई, जिससे 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, सिंदुरिया से श्रद्धालुओं को लेकर एक टूरिस्ट बस काठमांडू दर्शन के लिए गई थी। दर्शन के बाद श्रद्धालु घर लौट रहे थे। जैसे ही बस बरगदवा थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहे पर पहुंची, वहां तीन बाइक सवार युवकों ने बस को ओवरटेक किया और आक्रोश में आ गए।
इसके बाद उन्होंने बस रोककर चालक और यात्रियों से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब यात्रियों और चालक ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने बस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। हालात बिगड़ते देख चालक बस लेकर ठुठीबारी की ओर तेजी से बढ़ा।
बाइक सवारों ने तुरंत ही ठूठीबारी क्षेत्र में अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। जैसे ही बस झरही पुल के पास पहुंची, वहां दर्जनों की संख्या में लोग लोहे की रॉड, लाठी-डंडे लेकर खड़े थे।
हमलावरों ने बस को रोककर शीशे तोड़ दिए और यात्रियों पर हमला कर दिया। इस हमले में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हालांकि, अधिकांश को हल्की चोटें आईं, लेकिन घटना के बाद यात्री भयभीत और सहमे हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।