महराजगंज : आज सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि अनग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने के लिए आवेदन शुरू है। संयंत्र स्थापना के बाद एक किलोवाट से दस किलोवाट तक बिजली मिल सकती है। इस संयंत्र को लगवाने के बाद तीन से चार वर्ष के अंदर संयंत्र की लागत निकल जाती है। इच्छुक लोग नेडा कार्यालय से और विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।