महराजगंज, (आनन्द श्रीवास्तव): जनपद महराजगंज के नौतनवां ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा आराजी सरकार उर्फ बैरिहवां में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामसभा निवासी रुद्रदेव मणि त्रिपाठी ने खंड विकास अधिकारी, विकास खंड नौतनवां को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान और ब्लॉक अधिकारियों पर लाखों रुपये के गबन और अनियमितताओं का आरोप लगाया है।
रुद्रदेव मणि त्रिपाठी का आरोप है कि ग्राम सभा में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान और संबंधित ब्लॉक अधिकारियों की मिलीभगत से विकास योजनाओं में घोटाला हुआ और सरकारी धन का बंदरबांट किया गया।
रुद्रदेव मणि त्रिपाठी ने खंड विकास अधिकारी को इस प्रकरण से लिखित अवगत कराया है तथा मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के विकास के लिए आवंटित धन का सही उपयोग न होने से ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।