महराजगंज न्यूज़: ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा तथा सागौन के पेड़ो की कटाई का आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग

महराजगंज न्यूज़: ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा तथा सागौन के पेड़ो की कटाई का आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग

महराजगंज (आनंद श्रीवास्तव)। जिला महराजगंज के तहसील नौतनवा क्षेत्र में ग्राम जमुहरा कला के ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे और सागौन के पेड़ों की कटाई का आरोप लगते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्यसेन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने इस मामले को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की है।

श्री सिंह के शिकायती पत्र के अनुसार, जमुहरा कला मौजे में स्थित गाटा संख्या 49, जिसका रकबा 0.854 हेक्टेयर है, अनील कुमार, संजय कुमार, और सुशील कुमार के नाम दर्ज है। इस भूमि के चारों ओर ग्रामसभा की भूमि है। इनमें चक नाली, बंजर, नई परती, खाद गड्ढा, रास्ता, और भीटा जैसी श्रेणियों में दर्ज भूमि शामिल है। ग्रामसभा की भूमि में गाटा संख्या 50 (0.028 हे.), गाटा संख्या 48 (0.028 हे.), गाटा संख्या 45 (0.543 हे.), गाटा संख्या 42 (0.154 हे.), गाटा संख्या 43 (0.113 हे.), गाटा संख्या 44 (0.012 हे.), गाटा संख्या 55 (0.239 हे.), गाटा संख्या 236 (0.093 हे.), गाटा संख्या 234 (0.069 हे.), और गाटा संख्या 232 (0.571 हे.) शामिल हैं।

सत्यसेन सिंह ने आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 49 पर एक काश्तकार ने अवैध कब्जा कर लिया है। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब शिकायत के बावजूद तहसील के कर्मचारी गलत रिपोर्ट लगाकर कब्जाधारियों को लाभ पहुंचा रहे हैं।

सत्यसेन सिंह के अनुसार, गाटा संख्या 49 का कुल रकबा 0.854 हेक्टेयर है, लेकिन पैमाइश के दौरान इसे 1.102 हेक्टेयर तक दिखाकर काश्तकारों को अधिक भूमि पर कब्जा दिलाया जा रहा है। इससे ग्रामसभा को सीधा नुकसान हो रहा है।

इस विवाद के बीच ग्रामसभा की भूमि पर उगे कीमती सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई ने मामले को और तूल दे दिया है। सत्यसेन सिंह ने आरोप लगाया है कि इस कटाई से ग्रामसभा को अपूरणीय क्षति हुई है।

सत्यसेन सिंह ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि गाटा संख्या 49 के चारों ओर स्थित ग्रामसभा की भूमि की निष्पक्ष पैमाइश कराई जाए और ग्रामसभा की भूमि की रक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने दोषी कर्मचारियों और काश्तकारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!