महराजगंज: जुमे की नमाज को लेकर महराजगंज जिले में शुक्रवार को प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में मस्जिदों और मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। प्रशासन की यह तैयारी संभल की हालिया घटना के मद्देनजर की गई, जिसके कारण जिले में अलर्ट मोड पर विशेष सावधानी बरती गई।
आज जुम्मे की नमाज़ के दृष्टिगत जनपद मे शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु @DmMaharajganj व #SP_MRJ द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा परतावल एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया व संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।#UPPolice pic.twitter.com/ePAoGcbBNb
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) December 6, 2024
जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने परतावल सहित मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और क्षेत्र के निवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान डीएम और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए तत्परता बरतने के निर्देश दिए।
जिले के अन्य कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस और प्रशासनिक टीमें पूरी तरह अलर्ट रहीं। विशेष रूप से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। सुरक्षा के लिए संवेदनशील इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग की गई। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन निगरानी करते रहे ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके।
हाल ही में संभल में हुई घटना के बाद जिले में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पर अतिरिक्त जोर दिया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर सुबह से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।