महराजगंज समाचार: चेक पोस्ट निर्माण में किसानों की जमीन का अधिग्रहण, भुगतान न मिलने पर किसानों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

आसिफ नवाज की रिपोर्ट-

खनुआ/महराजगंज : जनपद महराजगंज के नौतनवा तहसील अंतर्गत ग्राम आराजी सरकार उर्फ केवटलिया के किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत  की है। इस शिकायत में किसानो ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन के अधिग्रहण के बावजूद मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ है और उसी समस्या का समाधान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की है।

हरीदास, रोहित, संतराम, लालमन, राजमती, नासिर, ओम प्रकाश, दुधई, शांति, हरीराम सहित अन्य किसानो का आरोप है कि आईसीपी चेक पोस्ट के निर्माण के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है। लगभग 42 किसानों की जमीन ली गई है, लेकिन आज तक उन्हें इसका भुगतान नहीं मिला है।

किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग ने उनकी जमीन को गौचर (चरागाह) घोषित कर कब्जा कर आईसीपी चेक पोस्ट के निर्माण के लिए दे दिया है, जबकि उनके पास मौजूद खसरा खतौनी में जमीन उनके नाम पर है। उनका दावा है कि उनके पूर्वज इस जमीन पर खेती करते थे और वे भी इस पर खेती कर रहे थे।

इस प्रकरण में न्याय की तलाश में किसानों ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में वाद दाखिल किया है। किसानों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, उनकी जीवनयापन की कठिनाई बढ़ती जाएगी। खेती उनकी मुख्य आजीविका का साधन है और इसके बिना वे और उनके परिवार भरण पोषण कैसे करेंगे।

किसानों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंसे रहने से उनका जीवन कठिन होता जा रहा है। वे अपने बच्चों की फीस, बेटियों की शादी और परिवार के भरण पोषण के लिए चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!