महराजगंज/नौतनवा (आनन्द श्रीवास्तव): नौतनवा के वार्ड नंबर 03, हमीद नगर की रहने वाली एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि पति से अलगाव के बाद वह मेहनत-मजदूरी कर अपने दो बेटियों की परवरिश कर रही थी, लेकिन पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक उसे रोजगार दिलाने के बहाने अक्सर उसके घर आता जाता था. युवक ने उसे अपने विश्वास में लेकर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया। जब यह मामला युवक के परिवार वालों को पता चला, तो उन्होंने स्टांप पेपर और सभासद के लेटर पैड पर लिखकर उसे अपनी संपत्ति से बेदखल करने का फैसला किया। साथ ही, युवक ने भी स्टांप पर लिखकर कोर्ट मैरिज करने और बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया।
इसके बाद युवक पीड़िता और उसके बच्चों को बरवाभोज में किराए के मकान में ले गया। पीड़िता का आरोप है कि कोर्ट मैरिज के नाम पर युवक ने उसका मंगलसूत्र, कान की झुमकी और पायल गिरवी रखवाकर पैसे उड़ा दिए। इतना ही नहीं, दो प्राइवेट बैंक से 45,000-45,000 रुपये का लोन निकलवाकर सारा पैसा अपने ऐशो-आराम में खर्च कर दिया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हुई, तो युवक ने उसे दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करवा दिया। इसके बाद वह शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता और अपने दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता। जब उसने इसका विरोध किया, तो शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न बढ़ा दिया।
9 मार्च 2025 को युवक ड्यूटी का बहाना बनाकर घर से निकला और फिर वापस नहीं आया। परेशान होकर जब पीड़िता उसे ढूंढने उसकी मां के घर पहुंची, तो उसने देखा कि युवक वहीं मौजूद था। जब उसने उसे अपने किराए के मकान चलने को कहा, तो युवक, उसकी मां और युवक की पहली पत्नी ने मिलकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और गाली-गलौज कर भगा दिया।
इसके अलावा, पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे धमकी दी गई कि अगर वह दोबारा वहां आई, तो जान से मार दिया जाएगा। अब वह डरी और सहमी हुई है और उसे अपनी तथा अपने बच्चों की जान का खतरा महसूस हो रहा है।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।