सिंदुरिया, महराजगंज (चन्द्रभान राज): सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोरवन में बृहस्पतिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक गैस सिलिंडर लदे पिकअप वाहन में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए वाहन में लदे 50 गैस सिलिंडरों को पास के पानी भरे गड्ढे में फेंककर बड़ा हादसा टाल दिया।
घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। मधुबनी स्थित एक गैस एजेंसी से सिलिंडर लेकर पिकअप वाहन मोरवन की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मोरवन के पास पहुंचा, वाहन के अगले हिस्से में धुआं उठने लगा। चालक भोला ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी।
आग ने कुछ ही क्षणों में वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने फौरन अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की और गाड़ी में रखे सिलिंडरों को एक-एक कर पास के पानी भरे गड्ढे में फेंकना शुरू कर दिया।
आग की घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और चालक की मदद करने लगे। ग्रामीणों ने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए आग बुझाने में योगदान दिया।
लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। घटना के दौरान सड़क पर यातायात बाधित रहा, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही आवागमन फिर से शुरू हो गया।
वाहन चालक भोला की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि सिलिंडरों में विस्फोट हो जाता, तो आसपास के इलाके में गंभीर नुकसान हो सकता था। ग्रामीणों ने चालक की प्रशंसा करते हुए इसे जानमाल के नुकसान से बचाने वाला साहसिक कदम बताया।