महाराजगंज: इंडो-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी के समीप एसएसबी और कस्टम की संयुक्त टीम ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में टीम ने कस्बे के मरचहवा बगीचे के पास से भारतीय नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक के पास से 3.5 लाख नेपाली रुपये बरामद किए। युवक इस रकम से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई।
एसएसबी बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) इंचार्ज जय प्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। एसएसबी और कस्टम की टीम ने मरचहवा बगीचे के पास मोटरसाइकिल सवार युवक को रोका। जांच के दौरान, मोटरसाइकिल की डिग्गी से 3.5 लाख नेपाली रुपये बरामद हुए। युवक के पास इस राशि को ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
ठूठीबारी कस्टम विभाग ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की तह तक जाने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह रकम कहां से लाई गई और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान संदीप कुमार निवासी बक्सीपुर नवलपरासी नेपाल के रूप में हुई.