महराजगंज: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर सील, सुरक्षा बढ़ाई गई

आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

सोनौली/महराजगंज। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बुधवार शाम छह बजे से नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। इसके बाद सघन जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। मतदान के दिन, एक जून की शाम छह बजे के बाद दोबारा आवागमन शुरू होगा।

महराजगंज में एक जून को मतदान है। डीएम के आदेश पर नेपाल से सटी सीमाओं को 72 घंटे पहले से सील कर दिया गया है। बुधवार शाम छह बजे से सोनौली बॉर्डर सील किया गया। एसडीएम नौतनवां नंद प्रकाश मौर्य, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी, एसएसबी की डिप्टी कमांडेंट अमित तिवारी, और सोनौली एसओ अभिषेक सिंह की मौजूदगी में बॉर्डर पर बैरियर लगाया गया। ठूठीबारी सीमा भी सील कर दी गई, जिसमें एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट सफवान एन, इंस्पेक्टर जयंता घोष, कस्टम इंस्पेक्टर लवलेश कुमार और प्रभारी कोतवाल नीरज राय शामिल थे। सफवान ने बताया कि सीमा को अंतिम चरण के चुनाव को लेकर 72 घंटे के लिए सील किया गया है, जो एक जून की शाम छह बजे के बाद खोली जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।

पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च-

एसएसबी और सोनौली कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। डंडा हेड बीओपी और सोनौली कोतवाली पुलिस ने सुबह 9.30 बजे पगडंडियों पर फ्लैग मार्च किया और इस रास्ते से आने-जाने वालों की तलाशी ली। कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व में हुए इस फ्लैग मार्च में डंडा हेड बीओपी निरीक्षक प्रदीप कुमार, खनुआ चौकी प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, ज्ञानेश्वर गौंड़, ओइनम रविकांता, अभिजीत पाठक और मकवाना तरुण कुमार सहित कई जवान शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!