महराजगंज: मानसून से पहले संचारी रोग नियंत्रण पर बैठक

निजामुद्दीन की रिपोर्ट-

सोनौली/महराजगंज: मानसून के आगमन से पूर्व जल जनित बीमारियों और अन्य मौसमी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने की, जिसमें डॉ. राकेश कुमार सिंह (अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर), हरनाथ यादव, शफीउर्रहमान और बीएमसी की टीम ने भाग लिया।

 

 

बैठक में सभासदों को संचारी रोग नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण का दूसरा चरण 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा, जबकि 11 जुलाई से दस्तक अभियान भी शुरू किया जाएगा।

नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिए गए कि वे शुद्ध जल का उपयोग करें, जल जमाव न होने दें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें। इससे जल जनित बीमारियों से बचा जा सकेगा।

इस बैठक में प्रमुख रूप से सभासद पप्पू खान, करम हुसैन, सागर धवल, राजेश गुप्ता, प्रदीप नायक, निजामुद्दीन खान, राम अचल, तौहीर आलम, वकील अहमद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!