महराजगंज,नौतनवा: कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चाइनीज उत्पादों की खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में 13 टन चाइनीज लहसुन, 1.5 टन चाइनीज आम, और 3800 किलोग्राम चाइनीज किवी पकड़ी गई। डिप्टी कमिश्नर वैभव सिंह ने जानकारी दी कि टीम ने इन अवैध रूप से लाई जा रही खेप को बरामद कर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।
तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
कस्टम विभाग की टीम सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी रोकने के लिए लगातार सक्रिय है। विभाग ने इस बार बड़े पैमाने पर विदेशी उत्पादों की तस्करी को रोकने में सफलता हासिल की है। डिप्टी कमिश्नर वैभव सिंह के नेतृत्व में नौतनवा और सोनौली कस्टम कार्यालय की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि तस्कर इन उत्पादों को अवैध तरीके से देश में लाकर घरेलू बाजार में बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कस्टम विभाग की मुस्तैदी से उनके मंसूबे नाकाम हो गए।
इस कार्रवाई में कुल 13 टन चाइनीज लहसुन, 1.5 टन चाइनीज आम और 3800 किलोग्राम चाइनीस किवी बरामद किया गया। सभी उत्पादों को तुरंत जब्त कर नष्ट कर दिया गया.