महाराजगंज : कलक्ट्रेट परिसर में भूखे प्यासे चालकों ने किया हंगामा

आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

महराजगंज। लोकसभा चुनाव के लिए तैनात कर्मचारियों को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने हेतु सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने ज्यादातर प्राइवेट गाड़ियों का अधिग्रहण कर लिया है और इन वाहनों को कलेक्ट्रेट में खड़ा किया गया है। हालांकि, वाहन चालकों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। बुधवार को भोजन नहीं मिलने पर वाहन चालकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसे पुलिसकर्मियों ने समझाबुझाकर शांत कराया।

 

सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महराजगंज में एक हजार से अधिक चार पहिया वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर उनकी गाड़ियां अधिग्रहित कर ली हैं। चुनाव की तारीख करीब आते ही जिला मुख्यालय पर चार पहिया गाड़ियों की भीड़ जमा हो गई है। मंगलवार से ही वाहन चालकों का पहुंचना शुरू हो गया था, और बुधवार को सैकड़ों चालकों के पहुंचने के बाद भोजन, पानी और शौचालय की समस्याओं के चलते स्थिति बिगड़ गई।

 

चालक रामनरेश यादव, अशोक कुमार, रामदवन और शंकर आदि ने बताया कि जिला प्रशासन ने चुनाव के लिए उनकी प्राइवेट गाड़ियां ले ली हैं, लेकिन चालकों की बुनियादी सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस मामले में एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि सभी वाहन चालकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है और चालक अपनी ड्यूटी को लेकर परेशान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!