महराजगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकुलडीहा में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश पर पूर्व पंचायत सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
अपात्रों को दिया गया प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
इस मामले में शिकायतकर्ता रामनयन ने न्यायालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत बकुलडीहा के सचिव राजीव रामचंद्र और ग्राम प्रधान ननकू प्रसाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान और सचिव ने योजनाओं में भ्रष्टाचार करते हुए उन व्यक्तियों को आवास स्वीकृत किया, जो इसके लिए पात्र नहीं थे, जबकि योग्य और पात्र लोग इस योजना से वंचित रहे।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
शिकायत के आधार पर कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद इसे सही पाया। इसके बाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ ठूठीबारी कोतवाली में धोखाधड़ी और कूटरचित अभिलेख प्रस्तुत करने का केस दर्ज किया गया है।
ठूठीबारी कोतवाली के थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश पर तत्कालीन पंचायत सचिव राजीव रामचंद्र और ग्राम प्रधान ननकू प्रसाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।